चैंपियंस ट्रॉफी का 7वां मुकाबला आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. 2 बजे टॉस होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप बी का ये सबसे बड़ा मुकाबला है. ये मैच सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करने का भी मैच है. दोनों टीमों ने पिछले मैच जीते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में जोश इंग्लिस ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया अभी 2 अंकों के साथ ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है.

साउथ अफ्रीका ने भी पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी. उसने अफगानिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया. साउथ अफ्रीका की की नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से काफी अच्छी (+2.140) है. साउथ अफ्रीका ग्रुप की अंक तालिका में नंबर 1 पर है.

चैंपियंस ट्रॉफी में आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच का भारत में लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर हो रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी. मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा.
Published at : 25 Feb 2025 11:35 AM (IST)
क्रिकेट फोटो गैलरी
क्रिकेट वेब स्टोरीज
Source link