Hardik Pandya With Agastya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक हो चुका है. अब दोनों कपल अलग-अलग रहते हैं. इन दोनों कपल के बेटे का नाम अगस्त्य है. हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्य से लगातार मिलते रहे हैं. जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं. अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्य से मिले. इस फोटो में हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्य के पैरों के ऊपर सिर रखकर सोए नजर आ रहे हैं. साथ ही अगस्त्य के आसपास काफी सारे खिलौने पड़े हैं.
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और अगस्त्य का फोटो वायरल
अब सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और अगस्त्य का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बाप और बेटे के बीच गजब की बॉन्डिंग है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि हार्दिक पांड्या और अगस्त्य की यह तस्वीर कहां की है. हालांकि, यह साफ है कि यह हालिया तस्वीर है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल-फिलहाल में अपने बेटे अगस्त्य से मिले हैं.
Hardik Pandya with his son ❤️
– A beautiful picture…!!! pic.twitter.com/iXKUJ62gwF
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2024
दिवाली पार्टी में नताशा स्टेनकोविक ने बिखेरा जलवा
वहीं, पिछले दिनों नताशा स्टेनकोविक ने दिवाली पार्टी में शिरकत की. इस पार्टी में नताशा स्टेनकोविक की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. इस दौरान उन्होंने रेड साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने कॉरसेट ब्लाउज के साथ पेयर किया था, इस लुक में नताशा स्टेनकोविक बेहद खूबसूरत लग रही थीं. नताशा स्टेनकोविक फिटनेस कोच अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ पार्टी में शामिल हुईं, जिनके बारे में रूमर्स थीं कि कि वह दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब अलेक्जेंडर एलेक्स का नाम नताशा स्टेनकोविक के साथ जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुआ पाकिस्तान टीम का एलान, बाबर आजम को नहीं मिली जगह