ICC की रैंकिंग में सबसे फिसड्डी टीम इंडिया, इस खास लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

ICC की रैंकिंग में सबसे फिसड्डी टीम इंडिया, इस खास लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं


ICC Rankings ODI Allrounders: भारतीय क्रिकेट टीम अभी वनडे और टी20 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम है, वहीं टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है. इन्हीं में एक ऐसा फॉर्मेट भी है, जिसकी व्यक्तिगत खिलाड़ियों की रैंकिंग में टीम इंडिया फिसड्डी साबित हो रही है. हम बात कर रहे हैं एकदिवसीय क्रिकेट में ऑलराउंडर प्लेयर्स की रैंकिंग के बारे में, जिसकी टॉप-10 लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है.

व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो भारत के पास अभी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या जैसे विश्व स्तरीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. रवींद्र जडेजा अभी वनडे क्रिकेट में भारत के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो 13वें स्थान पर मौजूद हैं. एक और दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि टॉप-20 ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा के अलावा भारत का कोई दूसरा प्लेयर नहीं है. हार्दिक पांड्या इस सूची में 22वें पायदान पर हैं. 50 से अधिक वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके अक्षर पटेल इस फेहरिस्त में दूर-दूर तक नजर नहीं आते. वो टॉप-50 में भी मौजूद नहीं हैं. इस सूची में सबसे ऊपर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है.

क्यों है भारतीय खिलाड़ियों का बुरा हाल?

वनडे फॉर्मेट में भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की खराब रैंकिंग का एक मुख्य कारण यह भी है कि 2024 में टीम इंडिया ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं. ये तीन एकदिवसीय मुकाबले अगस्त महीने में खेले गए, जहां भारतीय टीम को सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग पर नजर डालें तो टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं. रोहित शर्मा (दूसरे), शुभमन गिल (तीसरे) और विराट कोहली (चौथे) स्थान पर हैं. वनडे फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम यानी भारत के तीन गेंदबाज भी फिलहाल टॉप-10 में बने हुए हैं. कुलदीप यादव (तीसरे), जसप्रीत बुमराह (आठवें) और मोहम्मद सिराज दसवें स्थान पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए पिच बनी टीम इंडिया के लिए मुसीबत! क्यूरेटर के प्लान से ऑस्ट्रेलिया बरपाएगा कहर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *