KL Rahul On IPL Mega Auction 2025: पिछले दिनों लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. अब केएल राहुल आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स केएल राहुल पर भारी-भरकम पैसे खर्च कर सकती हैं, क्योंकि इन टीमों को कप्तान की दरकार है. अब आईपीएल मेगा ऑक्स से पहले केएल राहुल ने बताया है कि वह किस टीम में जाना पसंद करेंगे. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि कप्तानी प्राथमिकता नहीं हैं.
अब सवाल है कि अगर केएल राहुल की प्राथमिकता कप्तानी नहीं है तो फिर वह क्या चाहते? स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में केएल राहुल ने अपनी ख्वाहिश बताई है. केएल राहुल ने कहा कि वह उस टीम का हिस्सा होना पसंद करेंगे जो प्यार, केयरिंग और सम्मान दें. मेरी प्राथमिकता कप्तानी बिल्कुल नहीं है… लेकिन जो टीमें इन 3 चीजों को देने के काबिल है, मैं उसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं खुद को हालात के मुताबिक ढ़ालने की कोशिश करता हूं. मैं ओपनिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर, कीपिंग और फील्डिंग के लिए तैयार रखता हूं, लेकिन इसके अलावा अगर कोई जिम्मेदारी मिलती है तो भी तैयार हूं.
केएल राहुल कहते हैं मैं कभी भी जाकर किसी से कप्तानी के लिए नहीं कहूंगा. अगर आपको लगता है कि मेरी नेतृत्व क्षमता काफी अच्छी है और जिस तरह से मैं क्रिकेट खेलता हूं, जिस तरह से मैं खुद को संभालता हूं और टीमों को संभालता हूं, उसमें आपको कुछ अच्छा लगता है. मैंने पिछले कुछ वर्षों में कप्तानी की है, यदि आप मुझे योग्य पाते हैं, तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी. यह मेरे लिए कुछ बनाने या बिगाड़ने का मामला नहीं है, मैं सिर्फ उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं जिसके पास अच्छा माहौल हो, आप प्यार महसूस करें. उस फ्रैंचाइज़ी में हर किसी का ध्यान और सम्मान होता हो, जिसका एकमात्र लक्ष्य आईपीएल जीतना हो.
ये भी पढ़ें-