LIVE: गाबा टेस्ट में पांचवें दिन का खेल शुरू, बुमराह-आकाशदीप पर नजरें

LIVE: गाबा टेस्ट में पांचवें दिन का खेल शुरू, बुमराह-आकाशदीप पर नजरें

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs AUS 3rd Test Day 5 Live Score:</strong> भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है, जो पहले ही दिन से बारिश से प्रभावित रहा है. चार दिन बीत चुके हैं और मुकाबले में सिर्फ 192 ओवरों का ही खेल हो पाया है. गाबा मैदान में खेला जा रहा यह टेस्ट मैच ड्रॉ होने की ओर अग्रसर है क्योंकि मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने कड़ी मशक्कत के बाद फॉलोऑन बचा लिया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 252 रन बना लिए हैं।</p>
<p style="text-align: justify;">टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने थे. 213 के स्कोर तक टीम के 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की 39 रन की साझेदारी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया है. ब्रिसबेन टेस्ट में उनके अलावा केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी चमके. एक तरफ राहुल ने 84 रन की पारी खेली, दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने भी इस सीरीज में मिले पहले मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए 77 रनों का योगदा दिया. ऑस्ट्रेलिया अब भी पहली पारी में 193 रनों से आगे है.</p>
<p style="text-align: justify;">यदि चौथे दिन फॉलोऑन ना बचा होता तो ऑस्ट्रेलिया, भारत की दूसरी पारी को जल्द समेटने के इरादे से दोबारा से बैटिंग का न्योता दे सकता था. लेकिन बुमराह और आकाशदीप कंगारू टीम के लिए ‘आउट ऑफ सिलेबस’ की तरह साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि जोश हेजलवुड केवल गाबा टेस्ट से ही नहीं बल्कि पूरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">अब सबकी नजरें गाबा टेस्ट के पांचवें दिन पर टिकी हैं, जिसमें 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. आसमान में काले और घने बादल छाए रह सकते हैं, यहां तक की जोरदार बिजली कड़कने की भी संभावना है. मौसम का हाल गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के पुख्ता संकेत दे रहा है, यह बारिश गाबा टेस्ट में भारतीय टीम को हार से बचाने में भी कारगर साबित होगी.</p>


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *