words will fall short to describe how good a player virat lohli is said kl rahul before the ind vs nz champions trophy match

words will fall short to describe how good a player virat lohli is said kl rahul before the ind vs nz champions trophy match

KL Rahul on Virat Kohli’s 300 ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप मैच से पहले केएल राहुल प्रेस कांफ्रेंस में आए. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने ये भी साफ़ किया कि मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है. सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन ये मैच तय करेगा कि भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में किन टीमों के साथ भिड़ेंगी. ये मैच इसलिए भी खास होगा क्योंकि ये विराट कोहली का 300वां वनडे मैच होगा. 

विराट कोहली एलिट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने 300 वनडे मैच खेले हैं. वह 300 वनडे खेलने वाले 7वें भारतीय होंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और यूवराज सिंह इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. 

विराट की महानता बताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे- केएल राहुल

विराट कोहली के 300 वनडे खेलने को लेकर केएल राहुल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “वह बहुत सारे वनडे और बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। मेरा मतलब है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और टीम इंडिया के कितने महान सेवक रहे हैं, यह बताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। मुझे बहुत ख़ुशी है कि विराट कोहली ने पिछले मैच में भी 100 रन बनाए और वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके जैसे खिलाड़ी के लिए, यह समय था कि बड़ा और मैच जिताऊ शतक लगाएं।” 

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. रोहित भी अच्छा स्टार्ट दिला रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का शतक भी आया था. केएल राहुल का मानना है कि टीम अच्छी स्थिति में हैं जहां बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं. 

उन्होंने कहा, “एक टीम के तौर पर हमारी टीम बेहतरीन स्थिति में है. रोहित शर्मा, शुभमन वास्तव, विराट कोहली वास्तव में अच्छे फॉर्म में हैं. श्रेयस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर पूरी टीम वास्तव में अच्छी दिख रही है, और विराट निश्चित रूप से टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.”

“विराट कोहली और रोहित शर्मा अनुभवी प्लेयर हैं. और जब बड़े मैचों की बात होती है तो आप इनकी तरफ देखते हो कि वह बड़ा स्कोर करें. और यही वह इतने सालों से कर भी रहे हैं. तो हां, उम्मीद करते हैं कि अभी उनके बहुत सारे शतक आना बाकी हैं और वह कई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे.”

विराट कोहली का वनडे करियर

कोहली ने अभी 299 मैचों की 287 पारियों में 14085 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 51 शतक और 73 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. वनडे में कोहली ने 1318 चौके और 152 छक्के जड़े हैं. 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *